भभुआ, जुलाई 15 -- भभुआ। बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक पटेल चौक के पास मंगलवार को बैठक हुई। पार्टी के प्रदेश महासचिव व जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि 17 जुलाई को शहर के रविदास आश्रम में दिवंगत बसपा नेता बालेश्वर भारती को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा होगी। बैठक में बसपा के जिलाध्यक्ष छोटेलाल राम, अरुण राम, पीतांबर कुमार, संतलाल कुमार, अयोध्या कुमार आदि थे। फोटो- 15 जुलाई भभुआ- 11 कैप्शन- श्रद्धांजलि सभा की तैयारी को लेकर मंगलवार को पटेल चौक पर बैठक करते बसपा कार्यकर्ता। नेटवर्कविहीन गांवों में बैठकी लगा रहे नशेड़ी भगवानपुर। प्रखंड की रामगढ़ पंचायत के मोबाइल नेटवर्कविहीन गांवों बजरडिहवां,चुआं, पड़री, पतलोइयां आदि में नशेड़ी बैठकी लगा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में नेटवर्क काम ...