गोपालगंज, नवम्बर 22 -- कुचायकोट l प्रभात खबर के पत्रकार संजय कुमार अभय की माता स्वर्गीय पार्वती देवी के स्मरण में शनिवार को ब्रह्मभोज सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी फुलवरिया गांव पहुंचे और स्व. पार्वती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विधायक ने कहा कि पार्वती देवी मिलनसार और समाजसेवी प्रवृत्ति की महिला थीं, जिनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। पूर्व एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय ने कहा कि पार्वती देवी का स्नेहपूर्ण व्यक्तित्व और समाज के प्रति उनकी लगन सभी के लिए प्रेरणादायक है। मौके पर सीओ मणिभूषण कुमार, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, विनय उपाध्याय, बाल्मीकि सिंह, शंभु...