प्रयागराज, अप्रैल 24 -- प्रयागराज। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का गुरुवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज की ओर से विरोध किया गया। संगठन के व्यापारियों ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष लालू मित्तल ने कहा कि निर्दोष यात्रियों की हत्या दिल दहलाने वाली घटना है। धर्म के नाम पर हत्या घोर निंदनीय है। महापौर गणेश केशरवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा कल्याणी नंदगिरि ने कहा कि कायरतापूर्ण आतंकी घटना का पूरा किन्नर समाज पुरजोर विरोध करता है। क्षेत्रीय प्रभारी बिपिन गुप्ता, महामंत्री रवि शर्मा, महामंत्री संगठन योगेश भार्गव, रत्ना जायसवाल, श्वेता मित्तल, रूबी केसरवानी, डॉ. रश्मि शुक्ला, उषा केसरवानी, फाफामऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय केशवानी, गंगापा...