सहरसा, फरवरी 17 -- सौरबाजार। महर्षि मेँहीँ ह्रदय धाम,चन्दौर मे ब्रह्मलीन पुज्य संत भक्तानंद जी महाराज का श्रद्धांजलि प्रार्थना सभा सत्संग व गुरूमहाप्रसाद का भव्य आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी चन्दन वर्मा ने बताया कि पुज्य भक्तानंद बाबा 23 जनवरी 2025 को महर्षि मेँहीँ धाम मनियारपुर मे ब्रह्मलीन हो गये थे।पुज्य आचार्य श्री महर्षि चतुरानंद जी महाराज के सानिध्य मे स्वामी अनुभवानंद जी महाराज, स्वामी ज्ञानी जी महाराज तथा हजारों-हजार की संख्या मे पधारे साधूसंत व श्रद्धालूगण की मौजूदगी मे अंतिम विदाई दी गई। पुज्य भक्तानंद बाबा ब्रह्मलीन संत सतगुरू महर्षि मेँहीँ परमहंस जी महाराज के सानिध्य मे लंबे समय तक रह कर उनके सभी कार्यक्रम को बखूबी निभाते थे,तत्पश्चात महर्षि मेँहीँ परमहंस जी महाराज के हृदय स्वरूप पुज्य महर्षि शाही स्वामी जी महाराज के सानिध्य...