उन्नाव, अप्रैल 27 -- बांगरमऊ। नगर के सैय्यद वाडा मोहल्ला स्थित दरगाह यासीनिया कादिरिया में रविवार शोकसभा हुई। जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही केंद्र सरकार से पाकिस्तान और पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों के विरुद्ध कड़े कदम उठाने की मांग की गई। शोकसभा में दरगाह मीर सैय्यद अलाउद्दीन (मीरा शाह बाबा) के सदर सैय्यद मोहम्मद गयासुद्दीन उर्फ गौसी मियां, कारी मुबीन, हाफिज जीशान, हाफिज सज्जाद बरकाती, मौलाना गुलाम नबी सैफी, हाफिज युसूफ मलिक व हाजी आसिफ अली गुड्डू आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...