प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 2 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ के पूर्व सर्जन रहे डॉ. बीआर सिंह का निधन 20 मई को हो गया था। सोमवार को तेरहवीं के मौके पर उनके निजी अस्पताल में श्रद्धांजलि सभा हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने डॉ. बीआर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने संवेदना जताई। इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल, विपिन श्रीवास्तव, डीएस वर्मा, डॉ. यूएस त्रिपाठी, डॉ. आरएस रजक, मनी राम, पवन खंडेलवाल, प्रमोद, प्रेम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...