सीतामढ़ी, जनवरी 16 -- शिवहर। जिले के अधिकांश क्षेत्रो में गुरूवार को श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया। लोगों ने सुबह से ही नदियों, तालाबों व अपने घरों में स्नान कर पूजा-अर्चना व दान-पुण्य किया। लोगों ने स्नान के बाद पूजा-अर्चना। इसके बाद ब्राह्मणों व गरीबों को दान-पुण्य किया। जिसमें अनाज,धन व काला तिल आदि का दान किया। वहीं, पूजा-अर्चना व दान-पुण्य के बाद लोगों दही-चूड़ा ,लाई , तिलकुट व तिल के लड्डू का स्वाद चखा। घर के बड़े-बुजुर्ग से लेकर युवा, नौजवान, महिलाएं व बच्चे सभी शामिल हुए। सभी ने पूजा-अर्चना करने के बाद अपने से बड़ों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी लिया। मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों ने दोपहर व रात के भोजन में खिचड़ी का स्वाद चखा। चावल,दाल,सब्जी व अन्य सामग्री मिलाकर मसालेदार खिचड़ी बनायी। उधर...