लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 16 -- सफला एकादशी के अवसर पर शहर के कंजा बरम बाबा हनुमान मंदिर परिसर में श्री खाटू श्याम बाबा के मंदिर में प्रत्येक एकादशी की भांति इस बार भी श्री श्याम दीवाने सेवा समिति द्वारा विशाल श्याम संकीर्तन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के महामंत्री अजय गुप्ता द्वारा गणेश वंदना एवं बालाजी महाराज की वंदना से किया गया। मंदिर प्रांगण में मौजूद सभी भक्त भजनों पर झूमते-नाचते हुए बाबा श्याम की भक्ति में लीन नजर आए। समिति के शिवम गुप्ता ने भी श्री श्याम प्रभु की महिमा का भावपूर्ण बखान करते हुए अपने भजनों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। संकीर्तन के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा और बाबा श्याम के जयकारों से मंदिर गूंज उठा। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष दीपक राजपूत, महामंत्री अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, रा...