लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- कंजा बरम बाबा देव स्थान पर कामदा एकादशी के उपलक्ष्य में खाटू श्याम मंदिर के प्रांगण में संकीर्तन का किया गया। मंदिर परिसर में खाटू नरेश के जयकारों से मंदिर गूंजायमान हो गया। अजय गुप्ता की मधुर आवाज से बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। बाबा श्याम को सुंदर सुंदर भजनों से रिझाया और भक्तों के अपने भजनों पर थिरकने पर मजबूर कर दिया। संकीर्तन में श्याम भक्तों से मंदिर प्रांगण पुरुष महिलाओं बच्चों से काफी श्रद्धालु संकीर्तन में हुए सम्मिलित। कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और उपवास रखा जाता है। यह व्रत विशेष रूप से उन लोगों के लिए शुभ माना जाता है जो संतान सुख, विवाह में सफलता, प्रेम संबंधों में मधुरता और वैवाहिक जीवन में संतुलन की कामना करते हैं। इस अवसर पर अनिल जलोटा, दीपक राजपूत, अजय गुप्ता, सुधीर ग...