हल्द्वानी, मई 31 -- हल्द्वानी, संवाददाता। श्री श्याम युवा मित्र मंडल की ओर से 7 जून को एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में तृतीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। संस्था ने शनिवार को रामपुर रोड स्थित एक निजी लॉन में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। आयोजन से पूर्व सुबह 6:00 बजे लटूरिया आश्रम मंदिर से निशान यात्रा निकाली जाएगी, जो कालाढूंगी चौराहा होते हुए मुखानी स्थित खाटू श्याम मंदिर तक पहुंचेगी। आयोजक मंडल के अध्यक्ष अंकित पाल और मीडिया प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया कि इस बार श्याम प्रेमियों को भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, विवेक शर्मा और परविंदर पलक जैसे प्रसिद्ध कलाकारों की मधुर भक्ति संध्या सुनने का अवसर मिलेगा। शाम 7 बजे से शुरू होने वाले संकीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है। संजीव कश्यप, सोनू बेलवाल, हर...