कोडरमा, मई 15 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। नगर की धार्मिक संगठन श्याम शरण में आजा रे के तत्वावधान में शनिवार को शहर के श्याम बाबा पथ स्थित नंदिनी अपार्टमेंट में श्याम शरण में आजा रे का 38 वां मासिक अरदास कीर्तन दलजीत कौर के द्वारा आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी श्याम शरण में आजा रे के रवि दाहिमा और पप्पू सिंह ने संयुक्त रूप से दी है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार के साथ ज्योत व संगीतमय भजनों का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें स्थानीय भजन गायक भजन प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में श्याम प्रेमी से संध्या 7 बजे शामिल होने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...