रामगढ़, दिसम्बर 1 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। श्याम निशान महिला मंडल के द्वारा 45वां निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत दुर्गा मंदिर झंडा चौक से हुई, जहां जीवकांत झा ने पूजा-अर्चना संपन्न कराई। यात्रा झंडा चौक से होकर स्टेशन रोड, श्याम मंदिर और पोद्दार निवास पहुंची, जहां निशान बाबा को अर्पित किया गया। यात्रा मार्ग में महिलाएं भावपूर्ण भजन गाते हुए चल रही थीं। इस मौके पर पिंकी खेतान, शालिनी सेठ, मधु शर्मा, कुसुम चौधरी, अंजना केडिया, रितेश सिन्हा, विक्की मोदी, रामानुज यादव, आदि उपस्थित थे। वहीं देर शाम पानी टंकी रोड स्थित श्याम मंदिर में ताली किर्तन का आयोजन शुरू हुआ। बाबा का भव्य आलोकिक श्रृंगार किया गया। मंगलवार कि सुबह पोद्दार निवास स्थित श्याम मंदिर व खेतान निवास स्थित मंदिर में बारस की ज्योत ली जाएगी। देर शाम को संकटमोचन हनुम...