कोडरमा, अगस्त 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। ग्यारस के पावन अवसर पर श्याम महिला मंडल के तत्वावधान में भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत दुर्गा मंदिर से हुई, जहां पंडित जीकांत झा द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर निशान की पूजा की गई। इसके बाद श्रद्धालु भक्त स्टेशन रोड, अड्डी बांग्ला होते हुए श्याम मंदिर पहुंचे और वहां निशान अर्पित किया। बाबा श्याम का भव्य दरबार एक सुसज्जित वाहन में सजाया गया था, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। भक्तों ने "हाजिरी लिखवाता हूं हर ग्यारस को, मिलती है तनख्वाह मुझे बारस में", "हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है", "मेरा दिल यह कहता है..." जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पिंकी खेतान, अंजना केडिया, पूजा शर्मा, मूली शर्मा, कुसुम चौधरी, बबीता जोशी, रितेश सिन्हा सहित कई श्रद्ध...