रांची, फरवरी 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री श्याम मंदिर, अग्रसेन पथ में सोमवार को फाल्गुन विजया एकादशी उत्सव मनाया गया। सुबह में श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र पहनाकर और स्वर्ण आभूषण व फूलों से अलौकिक शृंगार किया गया। मंदिर में विराजमान शिव परिवार व हनुमानजी का भी विशेष शृंगार किया गया। रात्रि 9 बजे गणेश वंदना के साथ संगीतमय संकीर्तन शुरू हुआ। इसमें ओ सांवरिया यो निशान महे दूर देश से लाया..., और भगत तुम जइयो रे..., जैसे भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजन संकीर्तन में देर रात तक श्याम भक्त झूमते रहे। रात्रि एक बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। रमेश चन्द्र सारस्वत, ओम जोशी, गोपी किशन ढांढनीयां, अरुण धानुका, विकास पाडिया, नितेश केजरीवाल, बालकिशन परसरामपुरिया, अमित जलान, अजय साबू का सहयोग रहा। हरमू रोड में विजया एकादशी निशान...