गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। श्याम गुणगान समिति की ओर से त्रिदेव आराधना महोत्सव का शुभारंभ रविवार को सिविल लाइंस स्थित क्लब में किया गया। पहले दिन खाटू श्याम बाबा का गुणगान किया गया। दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से...भजनों पर श्याम भक्त झूम उठे। कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे से शुरु होकर देर शाम तक चलता रहा। दूसरे दिन राणी सती दादी व तीसरे दिन बालाजी महाराज का भजन-कीर्तन होगा। कार्यक्रम में शुरु में बाबा की पूजा-अर्चना कर ज्योति जलाई गई। मुख्य यजमान आतिश बरोलिया की ओर से सपरिवार सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर बाबा श्याम का ज्योति स्वरूप में आगमन के लिए अनुरोध किया गया। कोलकाता से आए पाठ वाचक संदीप सुल्तानिया ने सबसे पहले गणेश की वंदना किया। इस अवसर पर राजेश मित्तल, नितिन कंदोई, शैलेश बजाज, दीपक अग्रवाल, मनीष छापड़िया, विनीत ला...