हरदोई, मार्च 1 -- ग्राम देवमनपुर मल्लावां के निवासी सुनील कुमार श्याम भक्त हैं। शुक्रवार को सुबह प्रात: नौ बजे अपने निवास स्थान से श्याम बाबा का निशान ध्वज का पूजन अर्चन कर पैदल ही बाबा श्याम के दरबार खाटू श्याम सीकर राजस्थान की यात्रा शुरू की। श्याम भक्त सुनील कुमार ने बताया कि वह इससे पहले कई बार ट्रेन से बाबा के दरबार पहुंचे हैं। कुछ ही महीने पहले साइकिल से उन्होंने बाबा का निशान लेकर यात्रा की थी। उन्होंने कहा कि बाबा की कुछ ऐसी प्रेरणा मिली जिससे वह बाबा का निशान लेकर पैदल ही निकल पड़े। राघोपुर, कन्नौज से होते हुए मैनपुरी, इटावा, आगरा, भरतपुर, मेहंदीपुर बालाजी के दर्शनों के उपरांत वह बाबा श्याम के दरबार में फागुन माह की शुक्ल पक्ष दशमी तक पहुंचेंगे। वह अपना निशाना बाबा को समर्पित करेंगे। श्याम भक्त सुनील कुमार का जगह-जगह स्वागत कर विद...