धनबाद, दिसम्बर 31 -- कतरास, प्रतिनिधि। चलो बुलावा आया है, श्री श्याम बाबा ने बुलाया है... भजन व जयघोष के साथ कतरास से 25 सदस्यीय श्याम भक्तों की टीम मंगलवार को झरिया धाम के लिए रवाना हुई। एकादशी के अवसर पर राणी सती दादी मंदिर प्रांगण में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सभी श्रद्धालु नाचते-गाते श्री श्याम सलोने पदयात्रा पर निकले। यह पदयात्रा कतरास शहर के पंचगढ़ी बाजार, सूर्य मंदिर, अंगारपथरा, सिजुआ, लोयाबाद, करकेंद, केंदुआ होते हुए झरिया पहुंची। जहां झरिया स्थित श्री सावरों सेठ को निसान भेंट चढ़ाया गया। पदयात्रा में सुसज्जित रथ पर श्री श्याम बाबा के विग्रह को भव्य रूप से सजाया गया था, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा। इस धार्मिक यात्रा में भगवती प्रसाद सोनी, दिनेश भुवालका, प्रमोद अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, नारायण खंडेलवाल, प्रणव ...