अररिया, फरवरी 25 -- भजनों की अमृतवर्षा में गोता लगाते रहे श्रद्धालू महोत्सव में महिलाओं के खेली फूलों से होली फारबिसगंज, एक संवाददाता। दानी होकर क्यों चुप बैठा ये कैसी दातारी रेङ्घश्याम बाबा श्याम बाबा श्याम बाबाङ्घतेरे भक्त दुखारी रेङ्घ जैसे मनमोहक भजनों की वर्षा के बीच बाबा श्याम के चरणों में श्री श्याम महिला परिवार के द्वारा आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में बंगाल के इस्लामपुर से पधारे आमंत्रित भजन गायक नीरज पेड़ीवाल ने अर्पित किया। श्री श्याम महिला परिवार के द्वारा अपने 15 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को मनाते हुए एक ओर जहां शहर में शोभायात्रा निकाली गई, वहीं दूसरी ओर संध्या में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम का ज्योत जलाकर पूजा-अर्चना की एवं प्यारे-प्यारे भजनों का आनंद लिया। कलियुग का राजा खाटू नर...