बदायूं, जुलाई 23 -- पतंजलि योग समिति एवं पतंजलि योग पीठ महिला के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय योगा सत्र संपन्न हुआ।राज्य कार्यकारिणी की सदस्य डॉ. इंदिरा गुप्ता ने शहर के गांधी ग्राउंड में शिविर लगाकर योग के बारे में बताया एवं लोगों को जागरूक किया। इसके बाद बिसौली में आयोजित योग शिविर में योगा के बारे में लोगों को जानकारी दी। महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी योग शिविर का लाभ उठाया। इस मौके पर जिला महिला प्रभारी उमा वार्ष्णेय एवं बिसौली में तहसील प्रभारी रेखा रानी ने इस पांच दिवसीय योग शिविर को सफल बनाने में अपना महत्पूर्ण योग दान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...