लखीमपुरखीरी, नवम्बर 2 -- श्री श्याम परिवार समिति मैगलगंज द्वारा खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। कस्बे के सिद्धेश्वरी देवी आश्रम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विशाल भंडारे के साथ चतुर्थ श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी मितौली यादुवेंद्र कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक रवींद्र कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद आर्केस्ट्रा पार्टी की प्रस्तुति में भजनों की झड़ी लग गई। वृंदावन धाम से आए प्रेमानंद महाराज के शिष्य अमन मिश्री ने राधा नाम संकीर्तन से कार्यक्रम की शुरुआत की, जिससे पूरा पंडाल भक्तिमय वातावरण में डूब गया। इसके बाद पटना से आईं मुंबई की प्रसिद्ध भजन गायिका गिन्नी कौर ने 'तू है लाजवाब बाबा, तू है लाजवाब' भजन प्रस्तुत कर श्रद्धा...