अलीगढ़, जनवरी 24 -- अलीगढ़। बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में खाटू श्याम मंदिर मथुरा रोड पर श्याम बाबा के अंतर्वस्त्र (बागा ) का वितरण किया गया। मंदिर के अध्यक्ष पुनीत गुप्ता ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन श्याम बाबा के होने वाले शृंगार से पहले उनका अंतर्वस्त्र बदल जाता है। यह अंतर्वस्त्र साल में एक बार बसंत पंचमी के दिन बदल जाता है। माना जाता है कि श्याम बाबा का यह अंत वस्त्र किसी वरदान से काम नहीं होता। इस अंतवस्त्र से लोगो के सारे दुख और कस्ट दूर हो जाते है। इस वस्त्र में इतनी ताकत होती है कि ये किसी भी बीमारी को सही कर सकता है। भक्त इस वस्तु को पाने के लिए कई दिनों से इस दिन का इंतजार करते हैं। बताया कि सुबह सबसे पहले श्याम बाबा का पंचामृत से स्नान कराया गया। उसके बाद बाबा का अंत वस्त्र बदल गया। सुबह 9 बजे आरती के बाद से बाबा का अंत वस्त्र बा...