गाज़ियाबाद, मार्च 19 -- गाजियाबाद, संवाददाता। श्री श्याम सखा परिवार के तत्वावधान में 21 मार्च को श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक गौरव सिंघल ने प्रेसवार्ता में बताया कि गोविंदपुरम स्थित रामबाग फार्म हाउस में आयोजित कार्यक्रम में कोलकाता के फूलों से बना बाबा का दरबार आकर्षण का केंद्र रहेगा। शुक्रवार शाम को होने वाले संकीर्तन में रजनी राजस्थानी, शीतल पांडेय, बंटू भैया, विभोर गर्ग, अमित भोला श्याम बाबा का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम में धर्मगुरुओं के साथ जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से हरिओम गर्ग, राजीव शर्मा, मुकेश गोयल, अजय अग्रवाल, अशोक गर्ग, लोकेश चौधरी, अरूण मित्तल और संजीव मित्तल, संदीप चौधरी, सुरेश चंद गर्ग आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...