लखनऊ, दिसम्बर 21 -- फोटो लखनऊ। श्री श्याम परिवार ने शीत लहर से बचाव के लिये रविवार को जिला जेल के बंदियों को एक हजार कम्बल और 180 गरम टोपी दी। जेल के वरिष्ठ अधीक्षक आरके जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित शिविर में परिवार के महामंत्री रूपेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, गणेश प्रसाद अग्रवाल ने बंदियों को कम्बल व टोपी वितरित की। इस मौके पर जेलर ऋत्विक, प्रियदर्शी,राजेश कुमार व सुनील दत्त मिश्र के अलावा श्री श्याम परिवार के संजीव अग्रवाल, सुधीश गर्ग, प्रदीप बंसल, पंकज मिश्रा, अनिल अग्रवाल उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...