गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- - अंबेडकर रोड स्थित नेहरू युवा केंद्र में श्याम संकीर्तन का आयोजन- कन्हैया मित्तल और अन्य कलाकारों ने भजनों से बाबा को रिझाया गाजियाबाद, संवाददाता। अंबेडकर रोड स्थित जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में शुक्रवार को श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ने 21वां संकीर्तन और वार्षिकोत्सव श्री श्याम भजनांजली का आयोजन किया। कार्यक्रम में श्याम तेरी जरूरत है, हारा हूं बाबा, गजब मेरे खाटू वाले, तीन बाण के धारी, देना है तो दे दे सांवरे, लाडला खाटू वाले का आदि भजनों से श्याम बाबा को रिझाया। बाबा श्याम का विशाल और आकर्षक पंडाल तैयार किया गया। कोलकाता के विशेष कारीगरों ने बाबा का विशेष बागा निर्मित किया। बाबा को विशेष पुष्पों से सजाया जाएगा और 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए। नंदकिशोर शर्मा और प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल ने अपने म...