लखीमपुरखीरी, मई 28 -- सिंगाही। उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ के चुनाव में वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम जी पांडे को निर्विरोध संचालक निर्वाचित किया गया है। निघासन विधानसभा के बेलरायां कस्बे के रहने वाले श्यामजी पाण्डेय भारतीय जनता पार्टी के बहुत पुराने नेता हैं जिनकी गिनती कैडर नेताओं में होती है। वह इससे पूर्व पार्टी के जिलाध्यक्ष और बेलरायां चीनी मिल के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनकी पत्नी साधना पाण्डेय चीनी मिल संघ की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। पिछले चीनी मिल चुनावों के दौरान बेलरायां चीनी मिल डेलिगेशन से संघ पहुंचे थे। जहां पर पार्टी की ओर उनको संचालक पद का उम्मीदवार बनाया गया था। जहां पर वह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। चीनी मिल संघ में उनके निर्विरोध निर्वाचित होने से भाजपा नेताओं सहित इलाके गन्ना किसानों में खुशी की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...