लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- शहर के समीपवर्ती कंजादेव स्थान पर श्रीश्याम दीवाने सेवा समिति द्वारा मोक्षदा एकादशी के उपलक्ष्य में खाटू श्याम मंदिर में संकीर्तन किया गया। कार्यक्रम में मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से पूरी तरह भरा हुआ था और गणेश स्तुति से संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। संगीत में अजय गुप्ता और शिवम गुप्ता ने अपनी मधुर आवाज़ में भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु झूमते-नाचते नजर आए। सुंदर भजनों और मंत्रमुग्ध कर देने वाले गीतों ने सभी श्रोताओं को भक्तिभाव में डुबो दिया। शास्त्रों के अनुसार, मोक्षदा एकादशी का व्रत रखने से सभी जन्मों के पाप मिटते हैं और भक्त को बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है। यही कारण है कि लोग इस दिन भगवान विष्णु को समर्पित व्रत रखते हैं और अपने पूर्वजों के कल्याण की कामना करते हैं। संकीर्तन में पुरुष, महिलाएं और बच्चे सभी ...