मधेपुरा, दिसम्बर 21 -- मधेपरा। संवाद सूत्रकला एवं संस्कृति विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों के बाद इंडियन आइडल श्यामा शैलजा ने धमाकेदार प्रस्तुति देकर महोत्सव को यादगार बना दिया। हालांकि राष्ट्रीय स्तर के पार्श्व गायकों के नहीं आने से महोत्सव में मायूसी रही। इंडियन आइडल श्यामा शैलजा के स्टेज पर चढ़ते ही धमाल मचा दिया। दर्शकों ने श्यामा शैलजा के गीतों पर काफी आनंदित और डांस करते नजर आए। श्यामा शैलजा ने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। श्यामा शैलजा ने रात बांकी होना है जो गीतों से कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद मैथिली गीत हमर मनक गांव में किशोर भाव गेलै, अहा ऐलिये अन्हार में इन्जोर भाव गेलै गीत को अपनी सुरीली आवाज देकर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। उसके बाद दमादम मस्त कलंदर, अली ...