दरभंगा, जनवरी 14 -- दरभंगा। राज दरभंगा की अंतिम महारानी एवं महाराजाधिराज डॉ. सर कामेश्वर सिंह जी की धर्मपत्नी महारानी अधिरानी कामसुंदरी साहिबा के निधन पर मंगलवार को श्यामा न्यास समिति की ओर से श्यामा मंदिर परिसर में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र मोहन झा ने कहा कि दरभंगा राज परिवार की अंतिम महारानी कामसुंदरी देवी के निधन से पूरा देश मर्माहत हुआ है। महारानी होते हुए भी जिस तरह से उनका संपूर्ण जीवन त्याग, सेवा और देशभक्ति की प्रेरणादायी श्रोत बना रहा, यह हर मानव के लिए अनुकरणीय है। उनके निधन से मिथिला की राज परम्परा की गौरवशाली सांस्कृतिक युग का अवसान हो गया। न्यास समिति के उपाध्यक्ष पं. कमला कांत झा ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में उनके योगदान सदैव स्मरणीय रहेंगे। प्रब...