दरभंगा, नवम्बर 13 -- दरभंगा, एक प्रतिनिधि। मां श्यामा नामधुन नवाह यज्ञ के चौथे दिन गुरुवार को भी मां श्यामा नाम धुन से न सिर्फ श्यामा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा, बल्कि इससे पूरा शहर मानो भक्ति रस से सराबोर है। अन्य दिनों की तरह गुरुवार को भी अलसुबह से ही शहर के विभिन्न हिस्सों से श्यामा भक्तों का आने का सिलसिला श्यामा मंदिर में जारी रहा। खासकर दोपहर में जुटने वाली महिला भक्तों की टोलियों का उत्साह देखते बनता था। मां श्यामा न्यास समिति की प्रभारी सह सचिव मधुबाला सिन्हा के नेतृत्व में नवाह स्वागत समिति के सदस्य पूरे उत्साह से भक्तों को जरूरी सुविधा मुहैया कराने, मां श्यामा के सुलभ दर्शन कराने एवं प्रसाद वितरण में पूर्ण मनोयोग से जुटे रहे। न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र मोहन झा की अगुवाई में उपाध्यक्ष द्वय पं. कमलाकांत झा एवं डॉ. जयशंक...