हरिद्वार, नवम्बर 21 -- हरिद्वार। डीएम के निर्देश पर सफाई अभियान के तीसरे दिन जनपद से लेकर के ग्रामीण क्षेत्रों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया। एसडीओ वन विभाग पूनम कैथोला ने बताया कि एनएच 34 समीप श्यामपुर वन क्षेत्रांतर्गत वन विभाग की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि हर की पौड़ी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए वाल्मीकि मंदिर एवं नाई घाट पर लगाई गई अवैध दुकानों को जिला प्रशासन की टीम द्वारा हटाया गया और सफाई अभियान चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...