हरिद्वार, अगस्त 24 -- श्यामपुर क्षेत्र के ग्राम कांगड़ी, आर्य नगर, श्यामपुर और सज्जनपुर (बाहर पीली) में मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ने से लोग चिंतित हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, कोरोना काल के बाद से अब तक इन क्षेत्रों में एक भी बार फॉगिंग नहीं हुई है। लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है और नालियों में गंदगी जमा है। कूड़े के ढेर से स्थिति और बिगड़ गई है, जिससे मच्छरों के लार्वा तेजी से पनप रहे हैं। गांवों में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी मच्छरों से परेशान हैं। लोग बताते हैं कि शाम ढलते ही घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है, वहीं दिन में भी मच्छरों का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक इन क्षेत्रों में मच्छरों की रोकथाम के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्राम पंचाय...