हरिद्वार, अगस्त 22 -- श्यामपुर। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने गुरुवार को चंडीघाट से दो बहरूपिया बाबाओं को दबोच लिया। तंत्र-मंत्र दिखाकर लोगों को परेशान कर रहे दोनों को रोकने पर वे हंगामा करने लगे। स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान जुगनू नाथ (40) और विजय नाथ (27), निवासी पुरी नगर, चंडीघाट के रूप में हुई है। कार्रवाई में उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर और कांस्टेबल अनिल रावत शामिल रहे। इसकी पुष्टि एसओ नितेश शर्मा ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...