हरिद्वार, सितम्बर 16 -- श्यामपुर: थाना श्यामपुर पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंट की तामीली करते हुए दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने सुरागरसी के आधार पर ग्राम बाहरपीली निवासी रवि पुत्र प्रीतम सिंह (34) और रविन्द्र पुत्र शीशराम (35) को दबोचा। दोनों पर थाना श्यामपुर में दर्ज मुकदमे में कार्रवाई लंबित थी। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। कार्रवाई उपनिरीक्षक रणजीत चौहान, हेड कांस्टेबल रविन्द्र गौड़ और कांस्टेबल राजेन्द्र नेगी की टीम ने की, जिसकी निगरानी थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...