हरिद्वार, अगस्त 29 -- श्यामपुर। थाना श्यामपुर परिसर में 31 अगस्त 2025 को थाना दिवस आयोजित किया जाएगा। थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान आम जनमानस की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा और लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मंच पर भूमि एवं घरेलू विवाद, पुलिस कार्यवाही से जुड़ी समस्याएं, यातायात संबंधी मुद्दे और सार्वजनिक सुविधाओं से संबंधित शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आती हैं, जिन पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाती है। थानाध्यक्ष ने आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं व सुझाव दर्ज कराने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...