हरिद्वार, अगस्त 6 -- श्यामपुर, संवाददाता। लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। इसी बीच बुधवार को श्यामपुर के नमामि गंगे घाट के पास ग्रामीण बहाव में आ रही लकड़ियां पकड़ने के लिए सुरक्षा ब्लॉकों पर चढ़ते देखे गए। तेज बहाव के बावजूद कुछ लोग घाट के एकदम किनारे तक पहुंच रहे हैं। इससे गंभीर हादसे की आशंका बनी हुई है। प्रशासनिक टीम ने मौके पर घाटों का निरीक्षण किया। टीम ने वहां मौजूद लोगों को समझाकर किनारे से हटाया और स्पष्ट निर्देश दिए कि जलस्तर सामान्य होने तक घाट की ओर न आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...