बेगुसराय, फरवरी 27 -- छौड़ाही। हर घर नल का जल योजना में पानी लीकेज की समस्या आम हो गयी है। इस कारण इलाके में रोज-ब-रोज कहीं न कहीं पीने योग्य हजारों लीटर शुद्ध जल बेकार बहकर बर्बाद हो रहा है। मालपुर पंचायत के श्यामपुर ग्राम के वार्ड संख्या 8 में नल का जल सड़क पर बह रहा है। स्थानीय ग्रामीण राधेश्याम सिंह, सुरेश सिंह, सुशील सिंह, रामकुमार सिंह आदि ने बताया कि विगत पांच दिनों से सड़क पर पानी बह रहा है। पानी के लीकेज को ठीक करने के लिए संवेदक को संपर्क करने पर वह ग्रामीणों का फोन नहीं उठाता है। इस बाबत ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लीकेज की समस्या को दुरूस्त करने की मांग की है। (एसं)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...