नैनीताल, अप्रैल 29 -- नैनीताल। प्रशासन की गठित टास्क फोर्स का अवैध होटलों, होमस्टे और रिजॉर्ट के खिलाफ अभियान जारी है। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को टीम ने भवाली के श्यामखेत स्थित एक होटल में छापा मारा। होटल अवैध तरीके से संचालित होता मिला। फिलहाल होटल को सील कर दिया गया है। बताया कि बुधवार को पंगूट आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...