गिरडीह, जनवरी 28 -- देवरी। देवरी पूर्वी भाग के जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह ने सोमवार को चतरो पंचायत अन्तर्गत मनकडीहा गांव स्थित नदी के पार विधिवत पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर श्मशानघाट शेड का शिलान्यास किया। बताया कि जिला परिषद सदस्य की अनुशंसा के आधार पर 15वीं वित्त मद योजना के तहत उक्त श्मशानघाट शेड निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है। जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह ने कहा कि बरसात एवं चिलचिलाती धूप व गर्मी के दिनों में लोगों को शव जलाने के लिए हो रही परेशानी से निजात मिल सकेगी। मौके पर पूर्व मुखिया सुरेश हाजरा, सेवानिवृत शिक्षक बासुदेव रविदास, फाल्गुनी राय, नागेश्वर रविदास, अयोध्या दास, महादेव दास, सेवा दास, मांझो हाजरा, बालमुकुंद राय, डीलो दास, सद्दीक अंसारी, सिराज अंसारी, मदन कुमार यादव, मनीर अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हि...