सहारनपुर, जून 16 -- तीतरों बारिश में ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए फतेहचंदपुर के श्मशान पर गांव के ही चिकित्सक राजेश त्यागी तथा रमेश कुमार ने मिट्टी का भराव कराया गया तथा अतिक्रमण रोकने के लिए तार बाड़ कराई गई। गांव से श्मशान घाट की दूरी अधिक है। बरसात के दिनों में ग्रामीणों को जल भराव तथा कीचड़ की समस्या से परेशान होना पड़ता है। राजेश त्यागी ने बताया कि बरसात के दिनों में श्मशान घाट के आसपास पानी भर जाने के कारण अंतिम संस्कार करने वालों के लिए परेशानी खड़ी हो जाती थी। जिसके लिए उन्होंने मिट्टी भराव का काम कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...