हल्द्वानी, सितम्बर 1 -- कालाढूंगी। बौर नदी किनारे बने श्मशान घाट में टीनशेड व क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक कराने के लिए सभासदों ने डीएफओ रामनगर को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को भाजपा मंडल महामंत्री व सभासद हरीश मेहरा, रोहित बुढलाकोटी, मनोज अधिकारी, राजेश टम्टा ने डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया को ज्ञापन देते हुए बताया कि श्मशान घाट का रास्ता काफी खराब है। जिस कारण शव को ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कोई टिन शेड भी नहीं है, जिस कारण बरसात में चिता को मुखाग्नि देने के साथ ही शव दाह के लिए आए लोगों को परेशान होना पड़ता है। ज्ञापन में विधायक बंशीधर भगत ने भी ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेने के साथ ही शीघ्र समाधान करने की बात लिखी है। डीएफओ मर्तोलिया ने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...