बस्ती, नवम्बर 29 -- पैकोलिया। संसारीपुर-पैकोलिया मार्ग पर महादेवा गोशाला के पास श्मशान घाट तिराहे पर एक विद्यालय के प्राइवेट शिक्षक को मारने-पीटने का मामला सामने आया है। मधवापुर पांडेय निवासी प्रदीप पांडेय ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गुरुवार को गौर क्षेत्र के एक विद्यालय से शिक्षण कार्य करने के बाद साढ़े तीन बजे निकलकर रास्ते में दो जगह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे घर के लिए निकले। करीब पौने छह बजे महादेवा गोशाला के पास पहले से ही घात लगाए 4-5 अज्ञात लोग ने बाइक रोक ली। जान से मार डालने की नीयत से चाकू और लोहे की रॉड से प्रहार किया। अपशब्द कहते मारापीटा। हमले में उनके दोनों हाथों में गंभीर चोटें आईं हैं। अधमरा समझकर आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू ने बताया है कि त...