बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- वैर गांव में श्मशान घाट जाने के लिए रास्ता न होने के कारण लोगों ने शुक्रवार शाम हंगामा कर ककोड़ -सिकंदराबाद रोड पर जाम लगा दिया। गांव निवासी कालीचरन की शुक्रवार को मौत होने पर ग्रामीण शव ले जाने की तैयारी कर रहे थे। बताया जाता है कि श्मशान घाट जाने वाले रास्ते पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर तारबंदी करा रखी है। शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के लिए रास्ता न होने के कारण शुक्रवार शाम श्मशान घाट के लिए रास्ते की समस्या को लेकर लोगों ने हंगामा कर ककोड़ सिकंदराबाद रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस, सिकंदराबाद पुलिस व चोला पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोगों ने श्मशान घाट जाने वाले रास्ते पर तारबंदी कर रास्ते को बाधित कर रखा है। पुलिस न...