चक्रधरपुर, मई 4 -- मनोहरपुर। मनोहरपुर के पूरी पंचायत अंतर्गत कोयल-कोयना संगम क्षेत्र स्थित शहरी क्षेत्र के श्मशान घाट के सीमांकन के लिए समाजसेवी संतोष गुप्ता ने डीसी चाईबासा को पत्र सौंपा है। समाजसेवी ने इस बावत पत्र में लिखा की सांगमेश्वर श्मशान घाट के समीप ही ईसाई समुदाय का क़ब्रगाह भी है। चुंकि इस घाट में वर्षों से शहरी क्षेत्र व आस पास के हिन्दूओ का शव जलाने व दफनाने का कार्य होता है। यहां गाय माता को भी दफनाया जाता है। उन्होंने लिखा की भविष्य में किसी भी प्रकार का वाद विवाद न हो इसीलिए प्रशासन द्वारा अविलम्ब श्मशान घाट का सीमांकन कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...