सहारनपुर, सितम्बर 30 -- गांव सकतपुर मजरा बहादुरपुर में श्मशान घाट की भूमि चिन्हित होने के बावजूद अभिलेखों में दर्ज न होने से नाराज ग्रामीणों ने आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और एसडीएम डॉ. पूर्वा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत ने 14 सितंबर को अन्त्येष्टि स्थल के निर्माण के लिए प्रस्ताव पास किया था और हल्का लेखपाल द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया गया, लेकिन अब तक भूमि को अभिलेखों में दर्ज नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने मांग की कि श्मशान घाट के लिए तय की गई भूमि को जल्द अभिलेखों में दर्ज कराकर उन्हें कब्जा दिलाया जाए, ताकि अंतिम संस्कार के लिए जगह की समस्या खत्म हो सके। आसपा विस अध्यक्ष अनुज चंद्रा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार, अतर सिंह, धर्मपाल, मांगेराम, बाबूरा...