शामली, जनवरी 1 -- गांव बराला कुकहेडी निवासी ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए श्मशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को गांव बराला कुकरहेडी निवासी ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा। बताया गया कि गांव में शमशान घाट की भूमि मौजूद है, लेकिन गांव के कुछ असामाजिक तत्वो ने उक्त भूमि का कुछ हिस्सा काटकर अपने खेतों में मिला लिया है और गांव का ही दूसरे समुदाय का एक व्यक्ति नींव खोदकर अवैध निर्माण कर रहा है। मांग की गई है कि अवैध निर्माण को रुकवाकर श्मशान घाट की भूमि की पैमाइश कर निशानदेही कराई जाए। इस दौरान कृष्णपाल, हरिराम, बबलू, रामधन, मुकेश कुमार, राजू ,भवंर सिंह, सुरेश आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...