फतेहपुर, दिसम्बर 9 -- छिवलहा। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा मंगलवार को शौर्य यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और हिन्दू धर्म के झंडे लहराते हुए जयकारे लगाए। पूरे कस्बे में भ्रमण करते हुए हिन्दू एकता का प्रचार किया। यात्रा प्रखण्ड मंत्री शक्तिकांत मिश्र तथा प्रखण्ड अध्यक्ष विकास सेंगर के मार्गदर्शन में कस्बे में शौर्य यात्रा निकाली गई। बजरंग दल और विहिप द्वारा आयोजित यात्रा में तमाम लोगों ने भाग लिया। यात्रा सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर पुलिस चौकी, नहर पुलिया, गुडाही मंडी के मुख्य मार्ग, डिग्री कॉलेज, इंडियन बैंक, परवल मंडी होते हुए सत्या पेट्रोल पम्प पर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर लोगों ने स्वागत किया और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन...