फतेहपुर, दिसम्बर 8 -- बिंदकी। बजरंग दल ने सोमवार को नगर में शौर्य यात्रा और शौर्य सभा का आयोजन करते हुए हिन्दू एकता पर जोर दिया। नेताओं ने कहा कि हिंदुओं को जागरुक होकर एक होने की जरूरत है जिससे उनका मान सम्मान सुरक्षित रह सके। हिंदू समाज इस मामले में आगे बढ़कर आए,तभी देश व समाज का कल्याण होगा। वक्ताओं ने कहा कि देश की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए हिंदुओं की एकजुटता जरूरी है। यदि हिंदू एकजुट नहीं हुआ तो देश को तोड़ने वाली तख्त और कुछ विदेशी ताकते हमारे देश को कमजोर करने का प्रयास करेंगी। इसलिए हम सब का कर्तव्य कि हिंदू समाज के लोग पूरी तरह से जागरूक हों और हिंदू समाज को संगठित करने के लिए लगातार काम करते रहे। नगर के श्री रामलीला मैदान से निकली शौर्य यात्रा तहसील रोड होते हुए गांधी चौराहे पहुंची, जहां से बजाजा गली किराना गली फाटक बाजार होत...