अलीगढ़, मई 25 -- फोटो.. बजरंगदल करता है युवाओं का चरित्र निर्माण अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन रविवार को हरिगढ़ विभाग के छर्रा स्थित शांति देवी कल्याण दास सरस्वती सीनियर सेकंडरी स्कूल में हुआ। यह प्रशिक्षण वर्ग एक जून तक चलेगा। प्रशिक्षण वर्ग में करीब 200 प्रशिक्षु उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन सत्र में प्रान्त मंत्री अनुज कुमार सिंह ने कहा कि बजरंग दल की स्थापना 8 अक्टूबर 1984 को अयोध्या में हुई। बजरंगदल का संगठन किसी के विरोध में नहीं बल्कि हिंदुओं को चुनौती देने वाले असामाजिक तत्वों और राष्ट्र रक्षा के लिए हुआ। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में शारीरिक अभ्यास प्रशिक्षण के साथ-साथ सनातन धर्म से संबंधित बौद्धिक भी दिया जाएगा। वहीं बजरंगदल के प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी ने कहा ...