रुडकी, दिसम्बर 6 -- भगवानपुर। सनातन स्वराज्य सेना के नेतृत्व में शनिवार को हिंदू शौर्य दिवस उत्सव के अवसर पर भव्य पद यात्रा निकाली गई। यात्रा विद्या मंदिर इमलीखेड़ा रोड भगवानपुर से शुरू हुई। सेना के संस्थापक ठाकुर शुभम सिंह के नेतृत्व में मुख्य बाजार भगवानपुर, तहसील चौक होते हुए सर्विस रोड खानपुर चौक तक निकाली गई। पद यात्रा में शामिल युवाओं ने उत्साह के साथ जयघोष करते हुए सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का संदेश दिया। इसके बाद एक विशेष व्याख्या सत्र का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में रोहित शुक्ला, एके सोलंकी, बाबा हट योगी महाराज, विक्की पंडित, चंदन कौशिक सहित करीब 50 लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...