बाराबंकी, मई 26 -- बाराबंकी। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के अदम्य पराक्रम व शौर्य के सम्मान में गत 17 मई से शुरू हुईं शौर्य तिरंगा यात्राओं में हजारों लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। बंकी नगर मंडल के माती पुलिस स्टेशन से तिरंगा यात्रा निकाली गई। मंडल अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा एवं जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर अवधेश वर्मा ने शौर्य यात्रा का नेतृत्व किया। तिरंगा यात्रा माती कस्बे से निकली और किसान पथ पर संपन्न हुई। इस दौरान सेना के अदम्य साहस एवं शौर्य के सम्मान में भारत माता के जयकारे गूंजते रहे। उमंग और उत्साह से लबरेज लोगों ने एक स्वर में कहा कि देश के जांबाज सैनिकों की वीरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। जिला पंचायत सदस्य अवधेश वर्मा ने कहा कि यह यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र गौरव के प्रति सम्मान का प्रतीक है। पाकिस्तान ...